बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक माह में दो बार धानी क्षेत्र में हुई छिनैती से पुलिस की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक माह में दो बार धानी क्षेत्र में हुई छिनैती से पुलिस की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की  रिपोर्ट
=============================
बृजमनगंज थाना क्षेत्र धानी चौकी अंतर्गत के फरेंदा नौगढ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कोइलाडाड धानी के बीच ट्यूबेल के करीब शुक्रवार की दोपहर गणेश गुप्ता ग्राम तेलियाडिहवा जनपद सिद्धार्थनगर के थाना उसका निवासी अपनी बाइक से अपनी पत्नी को लेकर बृजमनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बसहवा के लिए जा रहा था कि अभी वह कोइलाडाड धानी के बीच स्थित ट्यूबेल के पास पहुँचा ही था कि पीछे से आए अज्ञात व्यक्ति ने गणेश की पत्नी का हैंड पर्स जिसमें 2500 नकदी मोबाइल व कुछ गहना लेकर फरार हो गया।अभी कुछ दिन ही पूर्व इसी तरह की घटना उक्त स्थल के पास हुआ था। उस घटना को पुलिस बताने में आनाकानी की थी और एक हफ्ते के बाद उसी घटना का स्थानीय पुलिस बड़े ही जोर शोर से खुलासा भी किया।आज भी इस घटना को पुलिस दबाने की प्रयास में लगी रही।
इस संबध में थानाध्यक्ष बृजमनगंज संजय दुबे ने बताया कि उक्त मामले की जानकारी मिली है जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.