सर्वाधिक अंक पाकर अनस बने टॉपर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सर्वाधिक अंक पाकर अनस बने टॉपर


 सावित्री आदर्श इंटर कॉलेज  खोरिया बाजार 

अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
============================
स्थानीय क्षेत्र के खोरिया बाजार के सावित्री आदर्श इंटर कॉलेज  मे पढ़ने वाले छात्र मोहम्मद अनस ने हाई स्कूल परीक्षा मे सर्वाधिक 83.33 प्रतिशत नम्बर लेकर स्कूल क्षेत्र का नाम रोशन किया।
इनके इस उपलब्धि पर माता पिता काफ़ी खुश है दोपहर बाद परिणाम आने पर अनस के पिता मक़सूद खान व बाबा जबीहुल्लाह खान सहित परिवार के लोगों ने मिठाई खिला कर ख़ुशी जताई है वही इस सफलता पर मोहम्मद अखलद तुफैल मसूद खान  अहमद साबिर अख्तर मोहम्मद शकील अब्दुल्लाह कृष्ण कुमार भानु सिंह आदि लोगों ने बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.