बिजली संकट से जूझ रही है लाखों की आबादी, विभाग बेखबर
भैयाफरेंदा से राम किशन मौर्या की रिपोर्ट
============================
विकास खण्ड फरेन्दा क्षेत्र के आनंद नगर विद्युत उपकेंद्र एवं भैया फरेन्दा क्षेत्र के हरपुर उप केंद्र स्थित है और लाखों आबादी के बीच विद्युत आपूर्ति किया जाता है जिसमें 1 हफ्ते से बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण उपभोकताओं को पूर्ण रूप से विद्युत सप्लाई नहीं मिल पा रही है। जहां गरीब असहाय लोग चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से काफी तंग है वहीँ विभागीय अधिकारी कुंभकरण की नींद में सो रहे हैं और कोई खोज खबर लेने वाला नहीं है ग्रामीणों की माने तो उपभोक्ताओं को 18 घंटे ग्रामीण क्षेत्र में पूर्ण रूप से विद्युत सप्लाई नहीं प्राप्त हो रहा है। जिससे वृद्ध ,असहाय ,नवजात बच्चे ,गर्भवती महिलाएं भीषण गर्मी से हलकान हो रही हैं । समूचे भैया फरेन्दा, लेजार महदेवा, भगवत नगर परसिया, हरमंदिर खुर्द, बढ़या ,सेमरहनी, लेहडा खास, आदि क्षेत्रों में सूर्य अस्त होते ही विद्युत बाधित लगभग 9 रात तक रहता है । उपभोक्ताओं को पूर्णरूप से नहीं प्राप्त हो रहा है वहीं अवर अभियंता के द्वारा खानापूर्ति किया जा रहा है और ग्रामीण काफी आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। इन दिनों क्षेत्रों में धान की रोपाई का कार्य भी चल रहा है जो पूर्ण रूप से किसानों के ऊपर गंभीर संकट खड़ा हो रहा है ऐसी स्थिति में कोई अधिकारी व कर्मचारी सुधि नहीं ले रहे हैं। इस संबंध में अवर अभियंता आनंदनगर ऋषिकेश गौतम का कहना है कि आपत्कालीन विद्युत सप्लाई रात के समय दो-तीन घंटे के लिए काट दिया जाता है।
Post a Comment