मास्क ना लगाने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई- जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मास्क ना लगाने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई- जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार


 जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार ने जन सामान से अपील की है कि वह आवश्यकतानुसार ही घर से बाहर निकले और जब भी निकले तो मास्क/ गमछा/ दुपट्टा से मुंह, नाक ढक कर ही निकले। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक, तहसीलदार एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका /नगर पंचायत  को मास्क/ गमछा /दुपट्टा से मुंह नाक  ढककर ना निकलने  वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाने तथा कृत कार्यवाही से अवगत कराएं  जाने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.