जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है रोजगार-जिलाधिकारी
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद में आने वाले प्रवासी कामगारों सहित प्रत्येक जरूरतमंद को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश निर्गत किए गए हैं कि मनरेगा के अंतर्गत जो भी जरूरतमंद अथवा प्रवासी कामगार कार्य की मांग करता है, तो उसे तत्काल रोजगार मुहैया कराया जाए । इसमें किसी भी तरह की शिथिलता अथवा लापरवाही को गंभीरता से लिए जाने के निर्देश भी निर्गत किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन जिले में लाख से डेढ़ लाख श्रमिकों को विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्य उपलबध कराया जा रहा है। आज भी 141000 श्रमिकों को 898 ग्राम पंचायतों में 3000 कार्यस्थलों पर कार्य उप्लब्ध कराया गया है।
Post a Comment