लोकप्रिय प्रधान अमित पासवान के जन्मदिन पर चहेतों ने दी ढेर सारी बधाइयां - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लोकप्रिय प्रधान अमित पासवान के जन्मदिन पर चहेतों ने दी ढेर सारी बधाइयां


बृजमनगंज, फुलमनहा से कन्हैया लाल यादव की रिपोर्ट
==============================
बृजमनगंज ब्लॉक के फुलमनहा प्रधान अमित पासवान अपनी कार्यशैली व सदभाव विचार के चलते काफी लोकप्रिय माने जाते हैं सोमवार को उनके जन्म दिन पर चहेतों ने बधाईयां और शुभकामनाये दीं।
प्रधान अमित पासवान सरल स्वाभाव व व्यवहार छवि के धनी हैं यही कारण है कि छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक बेहिचक प्रधान से सीधा संवाद करते हैं ।
सोमवार को प्रधान के जन्मदिन की जानकारी लगते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों और शुभकामनाओं का ताँता लग गया।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनितधि हरिश्चन्द सोनकर , बीडीओ रणजीत सिंह , सचिव सर्वजीत गुप्ता ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव, युवा नेता बबलू चौरसिया ,रवि यादव, सौरहा प्रधान दिलीप गुप्ता, लेहड़ा प्रधान रामशंकर,  प्रधान सोहित , अफजल प्रधान, शैलेन्द्र प्रधान, बबलू सिंह प्रधान, गणेश प्रधान, दिनेश कुमार , सौरभ जायसवाल , महेश शर्मा, सुदर्शन चौरसिया, पंकज श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार शर्मा, अमित जायसवाल, गुलाम हैदर लम्बू, विनय यादव, सत्येन्द्र गौंड, सतीश गौंड सहित तमाम लोगों ने बधाईयां और शुभकामनाये दीं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.