गौ रक्षक दल के पदाधिकारियों ने पीडित गाय की चिकित्सा करवायी
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेन्दा, बनकटी अस्पताल के सामने दो-तीन दिनों से पीडा से कराह रही लावारिस गाय की चिकित्सा गौ रक्षक दल के पदाधिकारियों ने कराई इस सम्बन्ध मे गौ रक्षक दल के मण्डल अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्र ने बताया कि गौ की सेवा करना व कराना पुनीत कार्य है। इनके रोम रोम में तैंतीस करोड देवता निवास करते हैं। लेकिन आज लावारिस पड़ी हुई गाय जोकाफी बीमार हालत में है इसके कुशल क्षेम की भनक जिला प्रशासन को नहीं लगी यह चिंता का विषय है। साथ ही साथ पशु अस्पताल के कर्मचारी भी किसी भी दिन जाकर हालचाल लेना उचित नहीं समझा । गाय की हालत खराब होने की जानकारी जैसे ही राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के मंडल अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्रा एवं मंडल उपाध्यक्ष हरि प्रकाश पांडे को हुई तत्काल पशु चिकित्सालय के कर्मचारियों को फोन करके बुलाकर उसका चिकित्सा करवाया एवं वहां से उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के मंडल अध्यक्ष का कहना है कि गौ माता के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पशु अस्पताल के कर्मचारियों को अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार की जो पीड़ित एवं उपेक्षित गाय हैं उनका समुचित चिकित्सा किया जाना चाहिए। इस दौरान प्रमुख रूप से मंडल महासचिव एडवोकेट सुनील मणित्रिपाठी जिला विधि सलाहकार विशुनदेव त्रिपाठी व मण्डल उपाध्यक्ष हरि प्रकाश पाण्डेय सहित राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Post a Comment