सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, स्वास्थ्य सुरक्षा लगी दाव पर, कौन है जिम्मेदार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, स्वास्थ्य सुरक्षा लगी दाव पर, कौन है जिम्मेदार


प्रथम 24 न्यूज, सोनौली-महराजगंज: भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के सोनौली में स्थित निरंजना होटल में भारी संख्या में प्रवासी मजदूर इकट्ठा हुए,  प्रवासियों के नामांकन के लिए प्राथमिक प्रधानाचार्य व शिक्षको की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें पुलिस प्रशासन भी वहां मौजूद होकर अपनी ड्यूटी कर रही है।


लेकिन फिर भी लोगों की भीड़ जमी हुई है वही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है जो कि एक बड़ी समस्या का रूप ले सकता है। सोशल डिस्टेंसिंग लोगों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखकर संक्रामक बीमारी के प्रसार को रोकने का ही एक उपाय है। इसमें लोग एक-दूसरे के निकट संपर्क में आने से बचते हैं।

नामांकन कर रहे प्राथमिक शिक्षकों ने प्रथम 24 न्यूज़ को बताया कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्था पूरी तरह से फेल है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.