34 बोरी यूरिया खाद व 102 बोरी विदेशी मटर सहित 6 तस्कर गिरफ्तार
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
ठुठीबारी थाना के अन्तर्गत सीमा चौकी शितलापुर के कार्य क्षेत्र पिलर स.508/3 के लालपुर से सटे नेपाल बार्डर से एसएसबी ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में कनाडियन मटर यूरिया खाद सहित भारी मात्रा में साईकिल बरामद किया है , खबरों के मुताबिक मुखबिर खास की सूचना पर सब इंस्पेक्टर महेन्द्र कुमार वर्मा व एएसआई संजय कुमार के नेतृत्व में भारी मात्रा में तस्करी का 102 बोरी विदेशी मटर व 34 बोरी यूरिया खाद सहित भारी मात्रा में साईकिल बरामद किया।
इस दौरान एसएसबी ने 6 तस्कर जो थाना ठुठीबारी निवासी संजय पाल गोपाला , अलीशेर अली बेलवा , सलीम बेलवा , रामकेवल बेलवा , संतोष कलवार लालपुर , रामा यादव मोहम्मदापुर को हिरासत में लेकर तस्करों सहित तस्करी का समान जप्त कर कस्टम निचलौल को सुपुर्द कुमार , हेड कांस्टेबल हेमंत पांडेय , सोनल व मनीष कुमार मौजूद रहे ।
Post a Comment