न्यायालय के आदेश का उलंघन कर जबरन चलाया जा रहा खेत मे हल
📡 फ़रियादी रामनरेश समेत पूरे परिवार को मारने की दी जा रही धमकी
लक्ष्मीपुर, मोहनापुर,पुरंदरपुर/महराजगंजमहराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर निवासी रामनरेश पुत्र राजमन ने पुरंदरपुर थाने में तहरीर दिया है कि उक्त गांव के ही दबंग युवक परमहंस पुत्र रामानन्द रामनरेश पुत्र राजमन के आराजी न०267 में न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। इसमें यह भी लिखा है कि रामानन्द पुत्र शिवपूजन आराजी संख्या 267 में 12 डिसमिल बैनामा लिया है, लेकिन मौके पर 15 डिसमिल से अधिक भूमि पर कब्जा किया है। रामानन्द की मृत्यु कुछ महीने पहले हो चुकी लेकिन उसके पुत्र परमहंस गिरी के द्वारा बार बार न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए भूमि पर कब्जा करने को तैयार है। रामनरेश द्वारा समझाने पर परमहंस मारपीट करने के लिए तैयार हो जा रहा है।इस संबंध में थाना प्रभारी शाह मुहम्मद ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।
Post a Comment