फरेंदा पुलिस ने बोरे में भरी शव को किया बरामद
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================जिला महराजगंज के फरेन्दा सर्किल के अंतर्गत जनकजोत के पास सड़क के किनारे जंगल के पास बोरे में भरकर फेंकी गई लाश पुलिस ने बरामद किया । घटना की सूचना मिलते ही फरेन्दा सर्किल के बृजमनगंज,पुरन्दरपुर,फरेन्दा की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फरेन्दा पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो सकी थी।
शव देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि हत्या कर बोरे में भर कर शव फेंकी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि मामला फरेन्दा थाने के अंतर्गत का है मामले में जाँच कर कार्यवाही की जायेगी।अज्ञात शव के शिनाख्त हेतु अभी तीन दिनों के लिए मर्चरी में रखी जायेगी ।
Post a Comment