कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा करते जिलाधिकारी
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===============================
जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में जनहित में सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के कानून ब्यवस्था एंव विकास कार्यो हेतु चिन्हत प्राथमिकता कार्यक्रमो पचायती राज के तहत राज्य 14 वाँ वित्त आयोग,राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना,समाज कल्याण में छात्रबृत्ति,सम्पूर्ण पेंशन योजना,पिछडावर्ग कल्यार्ण,दिब्यांगजन सशक्तिअरण,महिला कल्याण,ग्राम्य विकास,लोकनिमार्ण,नगर विकास डूडा ,प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन,नेशनल पेशन,प्रधान मंत्री फसल बीमा,खाद बीज उपलब्धता,मनरेगा ग्रामीण आजीविका मिशन,प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री आवास तथा शौचालय निमार्ण की गहन समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान पी ओ डूडा व प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना व नेशनल पेंशन योजना के तहत पात्र ब्यक्तियो को योजना से समाबन्धित लक्ष्य के सापेक्ष नगर पालिका तथा निर पंचायतो के अधिशासी अधिकारियो द्वारा प्रगति न होने तथा पी ओ डूडा तेज प्रताप द्वारा बैठक में भाग न लेने के कारण स्पष्टीकरण काल करने हेतु सी डी ओ को निर्देशित किया । नगर विकास व प्रधान मंत्री आवास में अच्छी प्रगति नही होने पर नाराजगी ब्यक्त किया । बृध्दा पेंशन,निराश्रित महिला,दिब्याग पेशन योजना में भी और बेहतर कार्य हेतु सभी बीडीओ को निर्देशित किया । कन्या सुमगला योजना में भी शिथिलता पर हिदायत दी कि अगलेमाह माह तक प्रगति नही हुई तो वेतन वाधित किया जायेगा। वाडर एरिया में खाद बीज तस्करी को रोक हेतु लाईसेन्स निरस्त करने हेतु कृषि अधिकारी को निर्देशित किया । ग्राम सभाओ में अधूरे पडे प्रधान मंत्री व मुख्य मंत्री आवास तथा शौचालयो को यथाशीघ्र पूण करा लिया जाय । अगली बैठक तक पूर्ण न होने पर बीडीओ की जिम्मेदारी मानी जायेगी । किसान सम्मान निधि,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल बीमा का प्रीमियम करा दिया जाता है परन्तु प्रतिपूर्ति नही किया जाता है यह नियम विरूध्द है फसल बीमा प्रीमियम की किसानो की प्रतिपूर्ति हेतु डी डी ओ कृषि को कराने का निर्देश दिया ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल,मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव,राजकरन पाल,डीडीओ,सहित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
Post a Comment