अपर जिलाधिकारी महराजगंज के आदेश का पालन कराने की मांग
भैयाफरेंदा से रामकिशुन मौर्या की रिपोर्ट
ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि पर लगाया आरोप पटवा रहे पोखरी जांच कर कार्यवाई की मांग
फरेंदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा महाराज गांव में लगभग सात आठ पोखरी स्थित है। जिस पर पंचायत प्रतिनिधि पोखरा की खुदाई करने के बजाय अपने करीबियों से पोखरे में मिट्टी गिरवाकर कब्जा करवा रहे हैं । गांव के एक ग्रामीण ने अपर जिलाधिकारी महराजगंज को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाते हुए मांग किया है कि जांच कराकर पोखरे की खुदाई कराई जाए। अतिक्रमण कर रहें लोगों पर कार्यवाई किया जाए। फरेंदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा महाराज निवासी रामराज पुत्र सरजू 22 मई को अपरजिलाधिकारी महराजगंज को एक शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में लगभग सात आठ पोखरा स्थित है। प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र मणि द्वारा पोखरी के अगल बगल के लोगों से धन लेकर मिट्टी गिरवाकर कब्जा करवा रहें हैं । जिसके सम्बंध में ग्रामीण ने राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल से शिकायत किया लेकिन उनके द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर रहे लोगों पर कार्यवाई नही किया गया। ग्रामीण रामराज के द्वारा दिये गए शिकायत पत्र पर अपरजिलाधिकारी महराजगंज के द्वारा एसडीएम फरेंदा व एसएचओ पुरंदरपुर को निर्देशित किया गया था। कि पैमाइस करते हुए अवैध अतिक्रमण को खाली कराई जाए।
Post a Comment