14 कोरोना मरीज और मिले -- जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==============================जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत 12 व 13 जून को प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की जांच रिपोर्ट गत देर रात्रि को प्राप्त हो गई है , जिसके अनुसार जांच में 14 नमूना पॉजिटिव पाये गये है। पाजिटिव पाये गये मरीजों में एक मरीज सुनारी मोहल्ला लक्ष्मीपुर, एक मरीज परसिया टोला फरेंदा, एक मरीज मुझैना बुजुर्ग मिठौरा, 2 मरीज मिश्रौलिया, एक मरीज पारसखार, एक मरीज विशेश्वर पुर बृजमनगंज, 3 मरीज सिसवा बाजार, एक मरीज कैमी निचलौल, एक मरीज सौराह बृजमनगंज तथा 2 मरीज भैसला कैंपियरगंज के निवासी हैं , जिन्हें इलाज हेतु कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेजा गया है। इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 118 हो गए हैं। वही कोरोना सक्रिय मामले 53 हो गयें हैं।
Post a Comment