विद्युत के संपर्क में आने से पिता समेत दो पुत्र अचेत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विद्युत के संपर्क में आने से पिता समेत दो पुत्र अचेत


पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट 


 पुरंदरपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत समरधीरा निवासी अदालत जयसवाल  मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे आइसक्रीम फ्रीजर में विद्युत प्रवाह होने से अदालत जयसवाल विद्युत की चपेट में आ गये। जिसे देखकर धर्मेंद्र पुत्र अदालत जयसवाल पिता को बचाने के चक्कर में वो विद्युत की चपेट में आ गए दोनों को विद्युत के संपर्क में देखकर बड़ा बेटा विनोद पुत्र अदालत जयसवाल भी बिद्युत के  संपर्क से पिता और भाई को छुड़ाने के लिए दौड़े और वह भी विद्युत के संपर्क में आ गए बारी बारी करके पिता समेत दोनों पुत्र आइसक्रीम फ्रीजर में प्रवाहित विद्युत की चपेट में आ गए जिससे तीनों अचेत होकर गिर पड़े तभी बड़े लड़के संतोष जायसवाल पुत्र अदालत जयसवाल तार को तोड़ते हुए पिता सहित दोनों भाइयों की जान बचाई और तत्काल उपचार के लिए समरधीरा चौराहे पर स्थित यादव मेडिकल स्टोर पर पहुंचाया दवा होने के बाद पिता समेत दोनों पुत्र की हालत में सुधार है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.