पिकअप पर लदे 6 बोटा साखू को वन कर्मियों व पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा
🚔 वन अधिनियम की धारा के तहत दर्ज किया गया मुकदमा
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट=============================
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर रेंज के वनकर्मियों ने लक्ष्मीपुर रेंज से एक किमी दूर अचलगढ़ नर्सरी के पास रात्रि में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पिकअप पर लदा 6 बोटा साखू की लकड़ी पकड़ा। इस सम्बंध में रेंजर वीएस द्विवेदी ने बताया कि वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान वन विभाग की टीम व चौकी इंचार्ज गंगाराम यादव मौजूद रहे।
इस सम्बंध में डीपी कुशवाहा फॉरेस्टर लक्ष्मीपुर ने बताया कि वन अधिनियम धारा 36/27/29 व 51 के तहत केस दर्ज कर दिया गया है।
Post a Comment