आयुष कवच-कोविड ऐप एवं Aarogya Setu App (आरोग्य सेतु ऐप) के डाउनलोड कर अपना वह अपनों को सुरक्षित रखें-जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आयुष कवच-कोविड ऐप एवं Aarogya Setu App (आरोग्य सेतु ऐप) के डाउनलोड कर अपना वह अपनों को सुरक्षित रखें-जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान  की रिपोर्ट
==============================
महराजगंज, 06 जून / जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की है कि  *Ayush Kavach-COVID App (आयुष कवच-कोविड ऐप) एवं Aarogya Setu App (आरोग्य सेतु ऐप) अनिवार्य  रूप से डाउनलोड  करें तथा अपना व अपनों को सुरक्षित रखें । उन्होंने कहा कि यह ऐप लोगों को कोरोना से बचाव एवं अन्य आवश्यक जानकारी को उपलब्ध  कराते है । इन दोनों ऐप को डाउनलोड करने के लिंक नीचे दिए गए हैं -
*Ayush Kavach-COVID App (आयुष कवच-कोविड ऐप) डाउनलोड करने के लिए लिंक-* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.stucare.ayush
*Aarogya Setu App (आरोग्य सेतु ऐप) डाउनलोड करने के लिए लिंक-*
https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu
 इसी क्रम में आज फरेंदा में एनसीसी कैडेट्स द्वारा दोनों ऐप को डाउनलोड करने हेतु जनसामान्य को प्रेरित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.