सांसद प्रवीण निषाद ने बढ़या ठाठर करमैनी बेलौली बांध, का किया निरीक्षण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सांसद प्रवीण निषाद ने बढ़या ठाठर करमैनी बेलौली बांध, का किया निरीक्षण


संतकबीर नगर प्रभारी संगम पाण्डेय की रिपोर्ट
============================
मेहदावल विधानसभा  के ग्रामसभा घुरापाली, रैधरपार, डुमरियाबाबू, बाण डोमर, इंद्रपुर, जमुहरा आदि ग्रामसभाओं में जाकर परिवार जनसंपर्क किया और   माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पत्र एवं मास्क क्षेत्र की सम्मानित जनता को दिया। आज से एक साल पहले भारतीय राजनीति के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा। देश में दशकों बाद पूर्ण बहुमत की सरकार को लगातार दूसरी बार जनता ने जिम्मेदारी सौंपी है। इस सरकार को बनाने में समस्त सम्मानित जनता की बहुत बड़ी भूमिका रही है। ऐसे में आज का दिन मेरे लिए अवसर है सम्मानित जनता को नमन करने का, भारत और भारतीय लोकतंत्र के प्रति आपकी इस निष्ठा को प्रणाम करने का। विधानसभा की जनता से मिलकर कोरोना वैष्विक महावारी से जो परिस्थितिया बनी है उन परिस्थितियों में आपका आशीर्वाद लेने आया हूँ। आपके द्वारा निरंतर एक नई ऊर्जा, नई प्रेरणा मिली है। आपने जिस प्रकार सामूहिक शक्ति का दर्शन कराया वह आज हमारे भारत एवं विश्व के लिए मिशाल बन चुकी है।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष इन्द्रसेन सिंह जी, सुबाष पांडेय, दिवाकर निषाद, धर्मेन्द्र निषाद, अनिल निषाद प्रधान जी, राम रूप जी, सुनील निषाद, लाल जी, बहादुर निषाद, आनंद त्रिपाठी, रामप्रताप जी, मुन्ना सिंह, लक्ष्मण निषाद, हिमांशु राय दिनेश निषाद प्रधान जी आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.