गोपालगंज ll जिले के भाजयुमो मीडिया प्रभारी राजकरण गुप्ता ने दिखाई दरियादिली, गंभीर बीमारी से जूझ रहे 6 साल के बच्चे को दिया रक्तदान
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स बिहार।
बता दें कि इस समय हर कोई कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है देश में लॉक डाउन है कोई भी घर से बिना जरूरी के बाहर नहीं निकल रहा l इसी में कई लोगों को जरूरी काम भी पड़ रहा तो लोग उसकी मदद के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं। यहां तक की गंभीर बीमारी में भी कई लोग मदद के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं परंतु गोपालगंज जिले के भाजयुमो मीडिया प्रभारी राजकरण गुप्ता ने मानवता का परिचय देते हुए दरिया दिली दिखाई।
गोपालगंज थावे प्रखंड के चितु टोल के रहने वाले धुरेन्द्र साह बेटा हिमांशु कुमार उम्र 6 साल जो गंभीर बीमारी से जूझ रहा था और घर की दयनीय स्थिति खराब होने के कारण मां-बाप उसे अच्छे अस्पतालों में इलाज नहीं करा सके l अचानक उसे रक्त की आवश्यकता हो गई परंतु कोई समय पर नहीं पहुंच पाया। जैसे ही राजकरण गुप्ता को जानकारी मिली वह तुरंत अपना रक्त दान देने पहुंचे और रक्तदान कर बहुत खुश हुए और लोगों को भी यह संदेश दिया कि कभी भी किसी के साथ कोई समस्या आ सकती हैं, अभी लोगों की मदद करने के लिए आगे जरूर हाथ बढ़ाएं।
Post a Comment