गेहूं क्रय लक्ष्य 128500 एमटी शासन द्वारा निर्धारित-जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

गेहूं क्रय लक्ष्य 128500 एमटी शासन द्वारा निर्धारित-जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
 जिलाधिकारी डॉ० उज्जवल कुमार ने बताया कि रबी खरीफ वर्ष 2020-21 के अंतर्गत महराजगंज जिले का गेहूं क्रय लक्ष्य 128500 एमटी शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। जिसके सापेक्ष विभिन्न गेहूं क्रय एजेंसियों द्वारा अद्यतन  4156 किसानों से जनपद में क्रियाशील 176 गेहूं क्रय केंद्रों के माध्यम से 07 मई तक 22183 एमटी गेहूं की खरीद की जा चुकी हैं। सभी खरीद केंद्रों को निर्देशित किया गया है कि ₹1925 प्रति कुंतल से कम मूल्य देने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। प्रत्येक केंद्र पर सैनिटाइजर, मास्क, साबुन आदि की व्यवस्था के साथ ही सामाजिक दूरी  का अनुपालन  किए जाने  के  निर्देश दिए गए हैं।  इसके साथ ही नोडल अधिकारियों को भी गेहूं क्रय केंद्रों की लगातार निगरानी किए जाने तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के  निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.