Corona को गांवों तक फैलने से रोकने की होगी सबसे बड़ी चुनौती, बैठक के बाद बोले PM मोदी- 17 मई के बाद भी जारी रखना होगा लॉकडाउन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Corona को गांवों तक फैलने से रोकने की होगी सबसे बड़ी चुनौती, बैठक के बाद बोले PM मोदी- 17 मई के बाद भी जारी रखना होगा लॉकडाउन


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट  ===========================
 कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने, लॉकडाउन (Lockdown) से चरणबद्ध तरीके से बाहर निकलने और आर्थिक गतिविधियां तेज करने के उपायों पर मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. उन्होंने मुख्यमंत्रियों से देश की अर्थव्यवस्था दोबारा खोलने को लेकर भी सुझाव मांगे।
PM ने मुख्यमंत्रियों से कहा, ‘जहां भी हमने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया, हमारी समस्याएं बढ़ गयीं.’ उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती रियायतों के बाद भी कोविड-19 को गांवों तक फैलने से रोकने की होगी. शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण भारत की तरफ श्रमिकों के पलायन और मजदूरों के अपने घर जाने से आर्थिक गतिविधियों की बहाली में आने वाली समस्याओं पर भी इस बैठक में चर्चा की गयी।
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन (Lockdown 3.0) 17 मई के आगे भी बढ़ाया जा सकता है. हालांकि इस बार इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा छूट मिलने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने देश के तमाम मुख्यमंत्रियों के साथ करीब छह घंटे तक चली वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 17 मई के बाद भी लॉकडाउन को जारी रखना होगा.
पीएम मोदी ने इस दौरान आर्थिक गतिविधियों (Economic Activities) को बढ़ाने पर भी जोर दिया और इसके लिए कंटेनमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन के नियमों में ढील के भी संकेत दिए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले चरण में लॉकडाउन के जिन कदमों की जरूरत थी, उनकी दूसरे चरण में नहीं थी, तीसरे चरण में जरूरी कदमों की चौथे में आवश्यकता नहीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि पूरी दुनिया मानती है कि भारत खुद को कोविड-19 से सफलतापूर्वक सुरक्षित रख पाया है ।राज्यों ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.