डीएम ने भीड़ देख फरेंदा में मोबाइल की दुकान को एक सप्ताह के लिए कराया बंद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

डीएम ने भीड़ देख फरेंदा में मोबाइल की दुकान को एक सप्ताह के लिए कराया बंद


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
========================
 जयपुरिया इण्टरमीडिएट कालेज फरेन्दा आश्रय स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार व एसपी रोहित सिंह सजवान ने कस्बे में पैदल गश्त किया। इस दौरान कई दुकानों पर खरीदारों को सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करता देख फटकार लगाई। एसडीएम व सीओ को सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया।
फरेंदा आश्रय स्थल में अन्य प्रदेशों व शहरो से आए मजदूरों की स्क्रीनिगं व स्वास्थ्य जांच का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम से जांच की जानकारी लिया तथा निर्देश दिया कि किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य जांच में लापरवाही न किया जाय। मजदूरों को आश्रय स्थल से गांव तक छोड़ने की बस से व्यवस्था के लिए एसडीएम फरेन्दा से बात कर उनकी परेशानियों के प्रति सहानुभूति पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता बताई।
फरेंदा तहसील से महराजगंज रोड तक डीएम, एसपी व सीडीओ ने किया पैदल मार्च।
डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार, एसपी रोहित सिंह सजवान व  सीडीओ पवन अग्रवाल फरेन्दा तहसील से महराजगंज मार्ग तक पैदल मार्च  कर लाकडाउन की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानों पर आवश्यकता से अधिक भीड दिखी। सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश पुलिस विभाग को दिया। सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने पर जायसवाल मोबाइल केयर को एक सप्ताह तक बन्द रखने का निर्देश फरेन्दा एस एच ओ को दिया। साथ ही व्यापारियों को जागरूक करते हुए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की भी बात कही।

1 टिप्पणी:

  1. महोदय कृपया जिलाधिकारी सर से अनुरोध है कि जनपद में नौतनवा में भी ध्यान दे,वहाँ अधिकांश लोग बिना मास्क के टहल रहे हैं।।।

    जवाब देंहटाएं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.