BREAKING NEWS ✒️ नौतनवा: विवादित भूमि पर पास हो रहे पीएम आवास
नौतनवां। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए कोर्ट में विचाराधीन जमीन को अपनी संपत्ति बताकर नगर के दो लाभार्थियों ने विभाग के साथ ही नहीं बल्कि सरकार के साथ भी धोखाधड़ी कर दी है। नगरीय विकास अभिकरण की परियोजना अधिकारी ने भूमि स्वामित्व को लेकर लाभार्थियों से कोई भी दस्तावेज तलब नहीं किया है और मिलीभगत कर अपात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ देकर उन्हें मालामाल कर दिया। उक्त कई प्रकरणों की शिकायत प्रशासनिक अमले तक पहुंची है।
बताते चलें कि देश भर के विभिन्न प्रदेशों सहित नगर पालिका नौतनवां में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना प्रभावी है। पीएम आवास योजना का लाभ देने के लिए सभासद व सर्वे अधिकारी ने अपात्रों को भी पीएम आवास का लाभ देने में कोई कोर कसर नहीं रखी है। सभासद व सर्वे अधिकारी ने ऐसे अपात्र लोगों को भी पीएम आवास योजना का लाभ दे दिया है , जो नजूल की विवादित जमीन पर अबैध कब्जा कर बैठे हैं और प्रशासन की रडार पर हैं। बताते चलें कि नौतनवां नगर स्थित विष्णुपुरी वार्ड में निवासी बरसाती पत्नी सरदार व के दो पुत्रों रामदयाल व नाथू की पत्नियों ने डूडा विभाग के भर्स्ट बाबुओं से मिलीभगत कर नजूल की विवादित जमीन पर स्वामित्व बताकर पीएम आवास योजना शहरी का लाभ प्राप्त कर लिया। नजूल की जमीन को अपना बताने बाले बरसाती देवी पत्नी सरदार व सुशीला देवी पत्नी नाथू ने डूडा विभाग द्वारा मिली धनराशि से नजूल की जमीन पर आवास का निर्माण करके जमीन को हथियाना शुरू कर दिया है। ज्ञात रहे कि जरूरतमंद पात्र लाभार्थियों को सालभर गुजरने के बाद भी समस्त औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भी धनराशि नही मिल रही है, जबकि डूडा विभाग के दलाल बाबुओं और कार्यरत एजेंसी के कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण अपात्र लोग कब आवेदन करते है? कब उनके पात्र होने की सर्वे हो जाती है? और कब उनका नाम डीपीआरओ में सैंक्शन कराने के बाद धनराशि भेज दी जा रही है , इसका कुछ पता ही नही चलता।
जानकारी के मुताबिक उन्ही लोगों को नगर के जिम्मेदार नियमों का पाठ पढ़ाते हैं , जिनसे उन्हें कुछ मिलने की उम्मीद नही होती। बाकी लोगों का तो सर्वे भी नही कराया जा रहा है।विश्वसनीय सूत्रों की माने तो सैकड़ों पात्र-अपात्र ऐसे लाभार्थी भी हैं , जिनके आवेदन पत्र तक डूडा कार्यालय में नही हैं और उन्हें धन के बल पर पीएम आवास योजना का लाभ दे दिया गया है। लोगों द्वारा पीएम आवास योजना शहरी व अपात्र लाभार्थियों से संबंधित जिलाधिकारी को दर्जनों शिकायतें प्राप्त कराई जाती हैं , लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी ठोस कार्यवाही न करने के कारण नगर पालिका नौतनवां के भ्रष्टाचार की हद पार कर दी है।
Post a Comment