मुज़फ़्फ़रपुर कानू सेना के जिला अध्यक्ष के द्वारा जनता दरबार में सजातिय लोगो का मदद किया जा रहा कार्य प्रसंसनीय - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मुज़फ़्फ़रपुर कानू सेना के जिला अध्यक्ष के द्वारा जनता दरबार में सजातिय लोगो का मदद किया जा रहा कार्य प्रसंसनीय


EDITOR....ZOON....उमाकान्त मद्धेशिया
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

कानू /हलुवाई समाज पर आए दिन जुल्म हो रहा है, इस जुल्म के खिलाफ एक कानू/हलवाई सेना के तत्वावधान में एक सराहनीय प्रयास देखने को मिला बिहार में। मिली जानकारी के मुताबिक कल दिनाँक 12 /05/2020 को क़ानू/हलवाई सेना के प्रयास से मुज़फ़्फ़रपुर सेंट्रल जेल में बंद निरपराध उमेश जी और राजू कुमार को जेल से  वेल करा कर उनके परिवार को सुपर्द किया गया।

इस मुहिम में क़ानू-हलवाई सेना के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कानू ,चन्द्र भूषण कानू , राजकुमार कानू , दीपक कानू के द्वारा लॉक डाउन में जेल से बाहर निकाला गया ।
मुज़फ़्फ़रपुर कानू सेना के जिला अध्यक्ष के द्वारा प्रत्येक दिन सुबह 9 से 10 बजे तक जनता दरबार लगाया जा रहा है जो भी क़ानू/हलुवाई समाज के लोग हैं उनको मदद किया जा रहा है। इसका लाभ सभी सजातीय लोगो को पहुचे इस लिए नीचे दिए पता व संपर्क करे।
पता - मलीघाट B M P-6 रोड, आसीर्बाद हॉस्पिटल मोबाइल नंबर - 8340350551, परितोष गुप्ता, कानू-हलवाई सेना( संस्थापक) 7889891270 

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.