पुलिस जीप में कार ने पीछे से मारी टक्कर तीन पुलिस कर्मी घायल
बहदुरी बाजार/महराजगंज
===============
मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुई थाना अंतर्गत जोगियाबारी चौकी इंचार्ज रामजीत यादव , अपने दल बल के साथ रात मे गश्त पर निकले थे अभी एकसडवा से आगे
जोगियाबारी पोखरे के पास पहुँचे ही थे कि तभी पीछे से नौतनवां की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया जिसमें जोगियाबारी चौकी इंचार्ज रामजीत यादव, चालक रामबेलाश , सिपाही सुसील यादव घायल हो गए ।
मौके पर पहुँचे कोल्हुई थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान
ने सभी घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल पहुँचाया।
मिली जानकारी के अनुसार कार ने पुलिस जीप में टक्कर मारा है वह किसी डॉक्टर की बताई जा रही जो रात में ड्यूटी कर के नौतनवां की तरफ वापस जा रह थे।
Post a Comment