साइकिल सवार को बचाने में बाइक सवार पलटा, हालत गंभीर
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
========================
जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज के सोनाबन्दी पेट्रोल पम्प के पास अचानक साइकिल सवार के आ जाने से बहादुरी बाजार से दवा करा कर लौट रहे सिद्धार्थनगर मुडिला निवासी रमेश पुत्र हरिश्चंद्र की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट जाने से सर में काफी चोट आ गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गये सोनाबन्दी निवासी व समाज सेवी गुंजन पासवान ने तत्काल 108 नम्बर को सूचना देकर मौके पर बुलाया और उसके घर पर भी फोन द्वारा सूचना दिया तथा अपने स्वयं साथ में समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बृजमनगंज लेकर आया उसे एडमिट कराया डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर को देखते हुये उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।
Post a Comment