होम कोरेंटाइन व आश्रय स्थल पर रह कर समय पूरा कर चुके प्रवासी मजदूरों को वितरण किया जा रहा राशन किट-‐-डीएम महराजगंज डा0 उज्जवल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

होम कोरेंटाइन व आश्रय स्थल पर रह कर समय पूरा कर चुके प्रवासी मजदूरों को वितरण किया जा रहा राशन किट-‐-डीएम महराजगंज डा0 उज्जवल कुमार


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
महाराजगंज जनपद के प्रवासी मजदूरों को महामारी से निपटने के दृष्टिगत महाराजगंज जनपद के जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने अस्थाई आश्रय स्थल में क्वॉरेंटाइन किये गये। प्रवासी मजदूरों की क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण होने के साथ  प्रत्येक प्रवासी मजदूरों को उनके साथ में 15 दिन का राशन किट उपलब्ध कराए जाएं क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों की क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण होने के बाद उन्हें बोरा, पैकेट, डिब्बा,में एक राशन किट के रूप में व्यवस्थित कर वितरित किया जाए। प्रत्येक क्वॉरेंटाइन मुक्त व्यक्ति को दी जाएंगी। यदि किसी एक परिवार के एक से अधिक सदस्य उस आश्रय स्थल से मुक्त किये जा रहे हैं । तो उन्हें एक ही राशन किट वितरित की जाएंगी। जिलाधिकारी  महराजगंज ने बताया कि जनपद में होम कोरेंटाइन व आश्रय स्थल पर अवधि पूर्ण कर चुके प्रवासी मजदूरों को बृहस्पतिवार को दिन में राानश किट वितरण किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.