सरकारी पोखरी में मिट्टी पाटने को लेकर दो पक्ष भिड़े, मुकदमा दर्ज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सरकारी पोखरी में मिट्टी पाटने को लेकर दो पक्ष भिड़े, मुकदमा दर्ज


बहादुरी बाजार/महराजगंज
==============================
कोल्हुई थानाक्षेत्र के  गुरचिहा में  सरकारी पोखरी में मिट्टी पाटने को लेकर ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधान प्रत्यासी आपस में भिड़ गए। मारपीट की सुचना पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षो को समझा कर शांत कराया। एक पक्ष सरवन रौनियार जो पोखरी पर एक व्यक्ति द्वारा मिट्टी पाटने का विरोध किया तो दूसरे पक्ष के ग्राम प्रधान दिनेश रौनियार भी  मौके पर पहुँच कर मामले को जानना चाहा ।इसी बीच दोनों पच्छो में वर्चश्व को लेकर विवाद शुरू हो गयी। कुछ देर में ही  दोनों पक्षो के दो दर्जन से अधिक लोग मौके पर पहुँच गए और मारपीट शुरू हो गयी।

पुलिस बीच में आकर बीच बचाव किया तब मामला शांत हुआ एक पक्ष सरवन ने दर्जन भर से अधिक लोगो के खिलाफ के खिलाफ मारपीट समेत कई गंभी आरोप लगते हुए प्राथना पत्र दिया है तो दूसरे पक्ष के ग्राम प्रधान दिनेश रौनियार ने भी आधे दर्जन से अधिक लोगो के खिलाफ तहरीर देकर करवाई की मांग किया है ।इस सम्बन्ध में एसओ  रामसहाय चौहान ने बताया की दोनों पक्षों से तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर जाँच किया जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.