शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म... - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म...



✒️ कई दिनों तक पीड़िता को बहकाये रखा आरोपी
✒️ पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की किया मांग

अड्डा बाजार / नौतनवां
 नौतनवा थाना अंतर्गत ग्राम बैरवा जंगल में बीते दिन मंगलवार को गांव के एक युवक द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश मे आया है। मिली जानकारी के अनुसार  मंगलवार को शुबह लगभग 7 बजे नाबालिग लड़की अपने घर में सो रही थीं, परिजन आवश्यक कार्य से घर के बाहर गए हुए थे तभी मौका पाकर गांव का ही युवक घर मे घुस गया और जबरदस्ती उसे पास के मकान मे उठा ले गया और उसके साथ परिजनों का आरोप है की उक्त युवक ने युवती के साथ बलात्कार किया पीड़िता की चाची ने दोनों को आपत्ति जनक हालत मे देखा तो पकड़ने का प्रयास की और शोर मचाई  इतने मे युवक धक्का देकर भाग गया जबकि उसका  मोबाइल वहीं छूट गया  l पीड़िता  का कहना है कि जब  इसकी सुचना पुलिस को देने की तैयारी कर रहे थे तभी लड़के की तरफ से अपनी गलती स्वीकार करते हुए शादी की बात कही और थाने पर जाने से मना कर दिया तीन दिन बीत  जाने के बाद भी युवक शादी नहीं किया और इंकार करते हुए देख लेने की बात कही l इस संबन्ध मे थानाध्यक्ष परमाशंकर यादव का कहना है कि तहरीर मिली है जाँच के बाद आवश्यक कार्यवाई की जाएगी l

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.