सांसद पंकज चौधरी अपने कार्यकर्ताओं से कॉलिंगके द्वारा अपने विधायकों, पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ से प्रतिदिन वार्ता कर उनका कुशल क्षेम जानने का कार्य कर रहे हैं
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
कोविड 19 से आज पूरा विश्व जूझ रहा है वही भारत के समक्ष आंतरिक व वाह्य संकट से चुनौतियां मिल रही है । देश के भीतर कोरोना वायरस की जंग , मजदूरों व मजबूरों को भोजन व उनको वापस अपने घरों तक भेजने की चुनौती, जमातियों से फैले संक्रमण की चुनौती, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान परस्त आतंक की चुनौती, कोरोना योद्धाओं पर किये जा रहे हमलों से निबटने की चुनौती ,ऐसे तमाम विकट परिस्थितियो से जूझते हुए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने जनमानस की पीड़ा और समस्या के प्रति चिंता कर रही है। उक्त बातें सांसद पंकज चौधरी ने कही। वह अपने लोकसभा के लोगो के लिए दिन रात एक किये हुए हैं।अलग अलग राज्यो में फंसे हुए लोगो को निकालने के लिए बिना किसी भेदभाव के स्थानीय प्रशासन से बात करके उन्हें घर पहुचाने व राहत सामग्री भेजवाने का कार्य कर रहे है।जहाँ से भी जनपदवासियों के फंसे होने की सूचना मिल रही हैं।उन लोगो तक स्थानीय लोगो की मदद से उनकी समस्या का समाधान करवाने का कार्य कर रहे हैं। वही सांसद अपने कार्यकर्ताओं से भी कॉलिंग से अपने विधायको पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओ से प्रतिदिन वार्ता कर उनका कुशल छेम जानने का कार्य कर रहे है।इसी क्रम में आज उन्होंने विधायको ,मण्डल अध्यक्षो व जिला पदाधिकारियों से जनपद का फीडबैक लिया,उन्होंने कहाकि ,चूंकि सभी लोगो को एक साथ घर नही बुलवाया जा सकता इसलिए थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है।सरकार के तरफ से जो गाइडलाइंस है उसे भी फॉलो करना है।लोगो के मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है।जो भी लोग बाहर फंसे हुए हैं उन सभी लोगों की सूची हो रही है ।बहुत सारे लोगों को जनपद में लाया जा चुका है । और जो लोग अभी भी दूसरे राज्यों में हैं बहुत जल्द उन सभी लोगों को अपने जनपद लाया जायेगा।थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है ।देश संकट के दौर से गुजर रहा है ।ऐसे में हम सब को प्रधान मंत्री जी के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग करना होगा, अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलना है।प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री अकेले नहीं आप सब के सहयोग से इस वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए दिन रात परिश्रम कर रहे हैं ।मोदी जी के कार्यों के कारण आज विश्व में भारत की शाख बढी है ।विश्व के शक्तिशाली राष्ट्र भी प्रधान मंत्री जी के कार्यो से प्रभावित है ।यह हम सब के लिए गर्व की बात है ।
Post a Comment