महराजगंज में कोरोना का तीसरी बार अटैक, बरगदवा क्षेत्र में मिला पॉजिटिव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज में कोरोना का तीसरी बार अटैक, बरगदवा क्षेत्र में मिला पॉजिटिव


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
दो बार कोरोना से मुक्त हुए महराजगंज जिले में कोरोना ने तीसरी बार अटैक किया है। दिल्ली से बरगदवा क्षेत्र के पिपरा गांव में आया युवक कोरोना संक्रमित मिला है।
जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने रविवार को जांच के लिए 18 नमूना भेजा था। इसमें से एक का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है अन्य सभी का रिपोर्ट सामान्य आया है।
गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में होगा इलाज ।
बरगदवा क्षेत्र में जिस युवक में कोरोना का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, वह युवक दिल्ली से आया है। उम्र 22 वर्ष के करीब हैं जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को संक्रमित युवक को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया जाएगा।
 अभी तक जितने संक्रमित मिले, सभी का दिल्ली कनेक्शन:
जिले में अभी तक 650 से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इसमें से अभी तक आठ लोग संक्रमित मिले थे। इलाज के बाद सात लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। अभी आठवां युवक पॉजिटिव मिला है जिले में कोरोना से संक्रमित केवल एक केस है। सभी संक्रमितों का कोरोना कनेक्शन दिल्ली से है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.