सदर क्षेत्र का नोडल अधिकारी ने किया भ्रमण
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
महराजगंज,27 मई/ स्टेट नोडल ऑफीसर कोविड-19/विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने आज विकासखंड सदर का भ्रमण करते हुए ग्राम कटहरा, सोनारा व रामपुर बुजुर्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने निगरानी समितियों के कार्यो एवं राशन वितरण का जायजा लिया। नोडल अधिकारी ने बताया कि निगरानी समितियां अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी के साथ कर रही हैं । खाद्यान्न वितरण भी संतोषजनक पाया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। आशा द्वारा घरों में फ्लायर चस्पा किया जाना पाया गया। आरोग्य सेतु ऐप को अघिकतर लोगों ने डाउनलोड किया हूआ पाया गया ।
Post a Comment