बृजमनगंज नवागत थानाध्यक्ष संजय दुबे ने किया पदभार ग्रहण
बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट।
=======================
जनपद महराजगंज के
बृजमनगंज थाने पर तैनात रहे थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय का पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा गोठीभार थाने के लिए स्थानान्तरण ही नहीं किया बल्कि उनका पद भी छोटा कर दिया गया और नौतनवां के चौकी प्रभारी संजय दूबे का रुतबा व पद की गरिमा बढाते हुए उन्हें बृजमनगंज का नया थानाध्यक्ष बनाकर उन पर बिस्वास किया है।बताते चले कि बीती रात पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा कई उपनिरीक्षकों व थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया गया । इसी क्रम में बृजमनगंज थानाध्यक्ष रहे विनोद कुमार राय को वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाकर कोठीभार थाने पर भेजा गया जबकि नौतनवां चौकी प्रभारी संजय दूबे को बृजमनगंज का नया थानाध्यक्ष बनाया गया । संजय दूबे ने थाने पर पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया । इस दौरान उन्होंने बताया कि व कानून व्यवस्था के पालन व अपराधों पर नियंत्रण हेतु हमेशा तत्पर रहे है ।सरल बनकर हर आदमी में बिस्वास पैदा करना है।
Post a Comment