विवादित पुर्व थाना अध्यक्ष के जाने पर क्षेत्र की जनता में खुशी का लहर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विवादित पुर्व थाना अध्यक्ष के जाने पर क्षेत्र की जनता में खुशी का लहर


पूर्व थाना अध्यक्ष परसा मलिक विजय नारायन प्रसाद का स्थानतरण होने से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ-साथ आम नागरिकों ने लिया राहत कि सांस नये थाना अध्यक्ष से लगाये  बैठे है  क्षेत्र के लोग न्याय की आस।

बताते चलें की पूर्व में तैनात थाना अध्यक्ष परसा मलिक ने जब से थाने का बागडोर संम्भाले थे तब से लेकर आज तक किसी भी पीड़ित को उपरोक्त थाना क्षेत्र के लोगों को नहीं मिलता था  न्याय  सभी फरियादी हर रोज थाने का लगाते रहते थे चक्कर इनके कार्य काल में एक भी मामले का नहीं हुआ निस्तारण और नहीं तो इनके पूर्व में भी जितने मामले थे वह सब ठंन्डे बस्ते में पड़ गया और सभी फाइले धूल फांक रही है कुछ चुनिंदा मामले

केस नं 1 निपनिया ग्राम पंचायत की एक चौधरी की नाबालिग लड़की को उपरोक्त थाना क्षेत्र का एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया जिसका आज तक नहीं हुआ खुलासा

केस नं 2 उपरोक्त थाना क्षेत्र के असुरैना निवासी एक कन्नौजिया की नाबालिग लड़की को एक वयस्क बहला फुसलाकर भगा ले गया आज तक खुलासा नहीं

केस नं 3 उपरोक्त थाना क्षेत्र के सेवतरी चौकी क्षेत्र के एक सब्जी बेचने वाले को आबकारी अधिनियम के तहत लिख दिये थे 60 ख का मुकदमा जबकी पीड़ित व्यक्ति का  शराब कारोबार से दूर दूर तक का  कोई रिश्ता नहीं हैं। उपरोक्त थाना क्षेत्र के हर गांव में तीन से चार शराब की दुकानें हर रोज होती है संचालित

केस नं 4 हाल के बीते दिनो में उपरोक्त थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया टोला डगरपुरवा में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति का मारपीट के दौरान मौत हो गया मॄतक व्यक्ति थाने का चक्कर लगा रहा था थाने से न्याय नहीं मिलता देख पीड़ित एवं मॄतक सुरेश यादव 19/5/2020 को उपजिलाधिकारी नौतनवां से लगाया था न्याय की गुहार जिस पर थाना अध्यक्ष ने नहीं लिया था संज्ञान वहीं ग्राम प्रधान ने पंचायत के माध्यम से  विवाद को सुलझाने का किया था प्रयास लेकिन  पंचायत में दोनों पक्ष हो गये थे आमने सामने और सभी लोगो में हुआ था जमकर मारपीट जिसमें सुरेश यादव का इलाज के दौरान हो गया मौत वहीं ग्राम प्रधान और उनके भाई पर दर्ज हुआ मुकदमा

इसी तरह दर्जनों मामले इनके कार्य काल की पेंडिंग पड़े हैं इनके कार्य से क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान आदि थाने जाने से कतराते थे थाने पर सिर्फ चाटुकारिता और गलत कार्य करने वाले ही इनके आगे पीछे घुमते रहते थे खैर अब तो नये थाना अध्यक्ष से क्षेत्र के लोगों को न्याय की उम्मीद जगी है और लोग पुरी उम्मीद से चर्चा कर रहे हैं की नये थानेदार पुरी इमानदारी और निष्ठा से कार्य करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.