उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन महराजगंज के जिला उपाध्यक्ष को पितृशोक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन महराजगंज के जिला उपाध्यक्ष को पितृशोक


फुलमनहा से कन्हैया यादव  की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन महराजगंज के संस्थापक सदस्य एवं जिला उपाध्यक्ष दैनिक आज के पत्रकार व रामबक्स शांति देवी माडर्न  चिल्ड्रेन जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक  सुबाषचंद्र यादव के बृजमनगंज क्षेत्र स्थति रमगढवा शाहाबाद निवासी उनके 95 वर्षीय  पिता जयराम यादव का आज शाम निधन हो गया जो कुछ समय से बीमार थे । इस दुखद  की घड़ी में जनपद के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई । संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मृतात्मा की शांति और शोकाकुल परिवार के लिए संवेदना प्रकट की है जिनमें रवींद्र नाथ चौबे, गिरजा शँकर पाण्डेय, मनोज चतुर्वेदी ,  डा0नसीम अहमद खान, सत्य प्रकाश तिवारी,  कन्हैयालाल यादव, संजय कुमार व संदीपकुमार  प्रमुख हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.