घरों में हाईटेंशन करंट उतरने से 2 की मौत, 4 झुलसे - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

घरों में हाईटेंशन करंट उतरने से 2 की मौत, 4 झुलसे


बहदुरी बाजार, फुलमनहा, बृजमनगंज
=======================
    धानी क्षेत्र के सिकन्दराजीतपुर गांव में शनिवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। गांव के बरगदवा टोले में जर्जर 11 हजार वोल्ट का तार टूटने से घरों में हाईटेंशन करंट उतरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सुबह तीन लोग इलाज के बाद घर पहुच गए, जबकि एक की हालत मेडिकल कालेज में गम्भीर बनी हुई है।
बरगदवा टोले में 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर घरों में सप्लाई होने वाले केबिल पर गिर गया। इससे 40-50 घरों की आबादी वाले इस टोले के घरों में करंट उतर गया। बिजली के उपकरण जलने लगे। इसी बीच आनन-फानन में लोग स्विच बंद करने लगे और छह लोग करंट की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने किसी तरह बिजली तो कटवा दी, लेकिन तब तक अभिमन्यु पासवान, परमात्मा पासवान, लचना देवी, विजय पासवान, रीना व प्रीति देवी बुरी तरह जख्मी हो चुकी थीं। सीएचसी धानी से प्राथमिक इलाज के बाद पांच घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल से चार की नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, जहां परमात्मा (40) व प्रीति (30) की मौत हो गई। एक को रविवार की सुबह इलाज के बाद छुट्टी हो गई, जबकि अभिमन्यु गम्भीर हालत में मेडिकल कालेज में ही भर्ती है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.