कोरोना योद्धाओं का शिव सेवा समिति ने किया सम्मानित
👉 पुष्प वर्षा कर प्रमाण पत्र व अंगवस्त्र देकर किया सम्मान
लक्ष्मीपुर, पुरंदरपुर, मोहनापुर /महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
शिव सेवा समिति ने बुधवार को लक्ष्मीपुर शिव मंदिर परिसर में कोरोना के योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर उनको अंग वस्त्र व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।
समिति के अध्यक्ष चंन्द्रप्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में करोना योद्धाओं के सम्मान में आयोजित में मुख्य अतिथि नौतनवा के वरिष्ठ व्यापारी नेता व समिति के संरक्षक सुधाकर जायसवाल ने कहा कि आज पूरे विश्व में करोना महामारी ने दस्तक दिया है। इस महामारी को रोकने के लिए डॉक्टर्स, स्टॉफ नर्स, पैरा मेडिकल स्टॉफ के अलावा मीडिया कर्मी, पुलिस, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सफाई कर्मी खुद को जोखिम में डाल कर पूरे मनोयोग से मोर्चा संभाले हुए हैं। इनका पूरा देश ऋणी है। इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। कोरोना को लेकर उपजा भय का माहौल इन्हीं कोरोना योद्धाओं के चलते दूर हुआ है। शिव सेवा समिति इन योद्धाओं को सम्मानित कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है। सम्मान समारोह को समिति के पदाधिकारियों ने संबोधित किया।आमंत्रण पर आए डाक्टर, सफाईकर्मी, आंगनबाड़ी, आशा, पत्रकार, दवा व्यवसायी आदि को शिव मन्दिर परिसर में कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि डॉ फैज अहमद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुहम्मद अहसन खान, समिति के प्रबंधक राकेश पाण्डेय, उपाध्यक्ष विजय मद्धेशिया, विरेंद्र अग्रहरि, सन्नी पाण्डेय, संतोष अग्रहरि, जितेंद्र गौड, राजेश जायसवाल सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
Post a Comment