जिला महराजगंज में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, 1 नेपाली सहित कुल चार लोग हुए पॉजिटिव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिला महराजगंज में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, 1 नेपाली सहित कुल चार लोग हुए पॉजिटिव


 तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 
===============================
जनपद महाराजगंज में कोरोना संक्रमितओं की संख्या में इजाफा हुआ है। आज भी जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें से एक संक्रमित फरेंदा क्षेत्र का रहने वाला है तो वही दूसरा संक्रमित व्यक्ति मिठौरा क्षेत्र का रहने वाला है यह दोनों एक मुम्बई और एक दिल्ली से लौट कर आए थे। जिले में कुल कोरोना एक्टिव केस 4 बढ़ कर चार हो गयी है जिसमें से एक नेपाली नागरिक है।
आज 13 मई को जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 12 मई को प्रेषित किए गए नमूनों में दो लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। यह दोनों लोग बाहर से आए हुए हैं । एक दिल्ली से और एक मुंबई से ,जो फरेंदा व मिठौरा क्षेत्र के निवासी हैं । शेष की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वही आज 45 नमूने जांच हेतु प्रेषित किएज गए ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.