भूख का दर्द समझते हुए समाज सेवी व पत्रकारों ने बेजुबान बन्दरों को खिलाया चना - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भूख का दर्द समझते हुए समाज सेवी व पत्रकारों ने बेजुबान बन्दरों को खिलाया चना


बृजमनगंज/बहदुरी बाजार /महराजगंज
=======================
लॉक डाउन में भूख से बेहाल बन्दरों को बृजमनगंज के पत्रकार और समाजसेवी ने स्टेशन रोड पर चना खिलया।
समाज सेवी व पत्रकार पंकज श्रीवास्तव के साथ जगदम्बा जायसवाल , गौरव जायसवाल, राम उजागर यादव, प्रमोद गोंड, जय सिंह ने शुक्रवार को स्टेशन मार्ग पर बंदरों को चना खिलाकर बेजुबान जानबरों के भूख को तसल्ली दिलाई आपको बताते चलें कि जब से लाक डाउन चल रहा है तब से समाजसेवी पंकज श्रीवास्तव लगातार इन बेजूबान जानकारों को लगातार खाने को कुछ न कुछ जरूर दे रहे हैं उनका कहना है कि लोग जागरूक हों, लाक डाउन के चलते बेजुबान जानवरों की सेवा होती रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.