अधिकारी टीम भावना से कार्य करें-जिलाधिकारी डाक्टर उज्जवल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अधिकारी टीम भावना से कार्य करें-जिलाधिकारी डाक्टर उज्जवल कुमार


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 
============================
 जिलाधिकारी डॉ  उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंध समिति की बैठक कैंप कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वह टीम भावना से अपने दायित्वों का निर्वहन करें और यदि कोई समस्या आती है तो वह उनके संज्ञान में लाएं, ताकि उसका निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रवासी कामगारों का लगातार जिले में आगमन हो रहा है उन्हें 21 दिनों के लिए होम   क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। होम  क्वॉरेंटाइन पर विशेष ध्यान दिया जाना है। किसी भी दशा में होम क्वॉरेंटाइन किया गया व्यक्ति घर से बाहर ना घूमता मिले और यदि वह घूमता मिले तो उसके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए और उसे विकास खंडों पर स्थापित  आश्रय स्थलों में क्वॉरेंटाइन किया जाए । बैठक में  पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.