3 प्रवासी कामगार मिले फिर कोरोना पॉजिटिव--जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===============================
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि 13 मई को प्रेषित किए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, जिसमें 3 नमूने जांच में पॉजिटिव पाए। यह कामगार मुंबई, दिल्ली, गुड़गांव से आए हुए हैं, जो हरखी घुघुली, पिपरा रतनपुर तथा सोनरा पडरी महाराजगंज के निवासी हैं । 14 मई की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई । आज 55 नमूने जांच हेतु प्रेषित किए गए।
Post a Comment