लॉक डाउन में गैर राज्य में फंसे लोगों के लिए सांसद ने किया यह व्यवस्था, घर वापसी के लिए एक क्लिक में होगा रजिस्ट्रेशन
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
लॉक डाउन में देश के दूसरे राज्य में फंसे लोगों को वापस बुलाने के लिए सांसद पंकज चौधरी लगातार ने कारगर प्रयास किया है। अब लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। सांसद ने एक लिंक शेयर किया है इस लिंक पर क्लिक करके मुंबई, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, तेलंगाना, तमिलनाडू, हैदराबाद समेत देश के किसी भी हिस्से में फंसे लोग अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जिसके आधार पर सरकार जिले के लोगों को ढूंढ़ कर वापसी सुनिश्चित कराएगी।
बाहर में फंसे लोगों का हेल्पलाइन नंबर पर नहीं हो पा रही बात महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी ने बताया कि लॉक डाउन के चलते जिले के हजारों कामगार दूसरे राज्य में फंसे हैं। सरकार प्राथमिकता के आधार पर इनको वापस लाने के लिए कार्रवाई कर रही है। अभी तक दो हजार से अधिक लोग आ भी चुके हैं। पर इस तरह की शिकायत लगातार मिल रही है कि बाहर में फंसे लोगों की मदद के लिए राज्यों द्वारा जो हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है उस पर लगातार बात का प्रयास किया जा रहा है लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार से एक लिंक जारी कराया गया है।
नाम पता, मोबाइल नंबर व आधार के साथ देना होगा विवरण
सांसद पंकज चौधरी ने बताया कि लिंक को क्लिक करने पर वेब पेज खुलेगा। जिसमें नाम, स्थाई व वर्तमान पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर के साथ विवरण देना है। यह सभी जानकारी आसानी से मोबाइल से ही फीड किया जा सकता है। इन सभी जानकारी से सरकार लोगों से संपर्क कर उनकी वापसी सुनिश्चित कराएगी। सांसद ने भरोसा दिया है कि जिले के सभी लोगों की वापसी सुनिश्चित कराया जाएगा। यह मेरी शीर्ष प्राथमिकता है।
घर वापसी के लिए इस लिंक को ओपन कर फीड करें सूचनाएं ,पल भर में हो जायेगा रजिस्ट्रेशन ,
सांसद पंकज चौधरी ने बताया कि जिले के सभी लोग जो कहीं भी बाहर फंसे हुए हैं उन से अनुरोध है कि वह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना विवरण सही सही भरें ।जिससे सभी लोगों की संभव लोगों की मदद की जा सके ।सांसद ने बाहर फंसे हुए लोगों से अपील किया कि वह अपने सभी जानने वालों व रिशतेदारों को यह लिंक शेयर करें, जिससे उनकी मदद की जा सके ।
Post a Comment