नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने नगर में बांटा पोषण आहार
फरेंदा कस्बे में दुर्गा मंदिर परिसर वार्ड नं 10 में नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द नगर राजेश कुमार जायसवाल ने सोसल डिस्टेंस का प्रमुखता से पालन करते हुए नगर के जरूरतमंदों में पोषण आहार वितरित किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने पोषण आहार वितरण के दौरान कहा कि देश के प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के तेजस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा है कि भारत का कोई भी नागरिक कुपोषण का शिकार न हो इस उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र तथा नगर क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों में पोषण आहार वितरित समय समय पर वितरित किया जाता है ता कि भारत का कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार ना हो सके इसे समाप्त करने के उद्देश्य से शासन के दिशा निर्देशानुसार समय-समय पर हमारे बहन आगनबाडी विभाग की बहन ने बड़ी मेहनत तत्परता के साथ कार्य कर रही है। ताकि कोई भी नगर का कुपोषण का शिकार न हो जाय
उन्होंने यह भी कहा कि जब भी किसी आगनबाडी बहन को मेरी आवश्यकता पड़े तो मेरे मोबाइल से संपर्क कर सकती है।होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए प्रमुखता से निदान हेतु जानकारी कर किया जायेगा।
इस दौरान अशोक विश्वकर्मा मिडिया प्रभारी आशीष जायसवाल कमलेश शर्मा जाहिदा खातून सुपरवाइजर व आगनबाडी कार्यकत्री नंदू पासवान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment