शिक्षक सुशील कुमार शाही ने अप्रवासी मजदूरों में वितरित किए अंग वस्त्र एवं मिष्ठान
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
प्राथमिक विद्यालय सेमराडाडी के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार शाही ने विद्यालय पर मौजूद करीब 56 अप्रवासी मजदूरों को अंग वस्त्र एवं मिष्ठान वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया है। यही नहीं अप्रवासी एक विधवा मजदूर को ₹500 नगद धनराशि देकर उसकी आर्थिक मदद भी की है। शिक्षक सुशील शाही के इस कार्यों की क्षेत्रवासियों ने काफी प्रशंसा भी की है। अप्रवासी मजदूरों का हौसला आफजाई करते हुए शिक्षक भीमसेन गौतम, अरविंद गौड़ मुकेश कुमार ने सभी अप्रवासी मजदूरों से निवेदन किया है कि वे 21 दिन क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन करें और हर हाल में सामाजिक दूरी व मुंह में रुमाल बांधकर परिवार से भी दूरी बनाए रखें।विद्यालय पर मौजूद ग्राम सभा के प्रधान राकेश गुप्ता व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश चंद्रा व हकीम मोमिन ने सुशील शाही जी के कार्यों की प्रशंसा की और अप्रवासी मजदूरों को हर प्रकार की सुविधा देने का आश्वासन दिया।
Post a Comment