आशिक युवक को युवती ने बुलाई घर , परिजनों ने पीट पीट कर युवक की कर दिया हत्या
मृतक का फाइल फोटो |
पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर, मोहनापुर /महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट ==============================
जनपद महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में अनुसूचित जाति के एक आशिक युवक को युवती के परिजनों ने मंगलवार को भोर में पीट पीट कर हत्या कर दिया । मृतक युवक के पिता के तहरीर पर पुलिस ने प्रधान समेत पांच लोगों पर हत्या ,एससी एसटी व आपदा प्रबंधन का केस दर्ज़ कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजापुर तेनुअहवा निवासी लालचंद पुरन्दरपुर थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार को भोर में समय लगभग 3 बजे हमारे लड़के अच्छेलाल 19 वर्ष को एक युवती घर पर बुलाई ।
युवती के पिता रामप्रसाद,भाई नीरज , मां जरावती व चिंटू उर्फ अनवर आदि मिलकर लड़के का हाथ पैर रस्सी से बांध दिए। मृतक युवक के पिता ने तहरीर में यह भी लिखा है कि प्रधान पन्ने लाल सहानी ने मार कर खत्म करने लिए ललकारने लगा । जिस पर युवती के परिजनों ने युवक को पीट पीट पीट कर मार डाला ।
सूचना मिलते ही कोतवाल पुरन्दरपुर शाह मोहम्मद घटना स्थल पर पहुंच कर सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आशुतोष शुक्ला को सूचना दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया।
इस संबध में एसओ पुरंदरपुर शाह मोहम्मद बताया की, तहरीर मिला है, प्रधान समेत पांच लोगों पर हत्या, एससी एसटी व आपदा प्रबंधन का केस दर्ज कर विवेचना के लिए सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र को सौंप दिया है ।
Post a Comment