पुरंदरपुर थाना परिसर में बंदर का आंतक , पीड़ित फरियादियों के लिए बना मुसीबत-विभागीय अधिकारी मौन
👉 बनकर्मी आंतकी बंदर को पकड़ने से कतरा रहे
👉 थाने में पंहुच रहे पीड़ितों को दौड़ा ले रहा बन्दर
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
=====================
पुरंदरपुर थाना परिसर में महिनों से आया एक बंदर पुलिस समेत थाना परिसर में आने वाले पीड़ित फरियादियों के लिए बंदर मुसीबत बन गया है। पुलिस विभाग के पुलिस क्रर्मियो ने वनबिभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दी है । लेकिन विभागीय अधिकारी मौन हैं ।
पुरंदरपुर थाना परिसर में दो मांह पूर्व आए बंदरों ने डेरा डाल रखा है। जिसमें एक काला बंदर के आंतक से पुलिसकर्मी झेल रहे हैं ।आंतकी बंदर पुलिस के वाहन, कार्यालय का केबल पुलिस कर्मियों के क्वाटर का केबल व पानी के टंकी का पाइप को क्षति पहुंचाने के साथ ही साथ बचाव करने पर दौड़ा ले रहा है । इतना ही नहीं पुलिस जब क्षेत्र से गश्त कर वापस लौटती है तो इस आंतकी बंदर के लिए भी जमकर गश्त करना पड़ रहा है ।क्योंकि किसके बाइक पर कुद कर क्षति करें जो पुलिस के सामने समस्या बन गया है ।जब पेड़ के ऊपर से चलते वाहन को देख लेता है तो छलांग लगाकर जमीन पर पंहुचता है जिसे देखकर थाना परिसर में पीड़ित फरियादियों में भी भय हो जाता है । पीड़ित अपने फरियाद को सुनाने व कार्यवाई कराने के लिए तो जरूर थाना परिसर में आ रहे हैं । लेकिन आंतकी बंदर पीड़ितों के सामने एक नया मुसीबत बन गया है। जिसे देखकर पीड़ित भयभीत हो जा रहे हैं । आंतकी बंदर को पकड़ने के लिए बन रेंजर कार्यालय समेत वनकर्मियों को स्थानीय पुलिस ने सूचना दिया है लेकिन वनकर्मी आंतकी बंदर को पकड़ने से कतरा रहे हैं ।जिससे कभी भी परिसर में रूका आतंकी बंदर से बड़ी मुसीबत पैदा हो सकता है ।जिसे वनविभाग गंभीरता से नहीं ले रहा है ।
Post a Comment