कोरोना महामारी के खिलाफ़ एक जागरुकता गीत की लांचिंग नौतनवां चेयरमैन के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोना महामारी के खिलाफ़ एक जागरुकता गीत की लांचिंग नौतनवां चेयरमैन के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
जब पूरे विश्व मे कोरोना महामारी फैली हुई है और विश्व भर मे देखने को मिल रहा है कि अक्सर बहुतेरे लोग किसी ना किसी रूप में लापरवाही बरत रहे हैं जैसे कि बिना मास्क के बाहर निकल कर लोगों से मिलना, खांसी, छींक, आदि आने के बावजूद परिवार वालों तथा मित्रों के साथ दूरी नहीं बनाना, बाहर से घर आने पर हाथों को साबुन से ना धोना, कई जगह तो लोग काफी भीड़ भी लगा रहे हैंl

प्रधानमंत्री एवं सीएम के द्वारा लगातार जनता से अपील का असर यह हुआ कि, भारत मे काफी हद तक इस महामारी को देश मे फैलने से रोका, परंतु जरूरत है प्रत्येक नागरिक मे जागरुकता की, क्योंकि सिर्फ जागरूक तथा सजग होकर, नियमों का पालन करके ही इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता हैl और इसी कड़ी में लाइमलाइट परिवार ने कोरोना महामारी के खिलाफ़ एक जागरुकता गीत की रचना की है जिसे लाइमलाइट परिवार पूरे देश के साथ, मीडिया के माध्यम से साझा करना चाहता हैl जिस से लोग सच में सजग हों और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करके इस भयावह बीमारी को हरा सकेंl

इस गीत का टाइटल है "चलो उठा लें हथियार", जिसको प्रोड्यूस लाइमलाइट प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर एवँ नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष श्री गुड्डू खान ने तथा इस गीत को लिखने, धुन देने और स्वर देने का कार्य लाइमलाइट प्रोडक्शन के डायरेक्टर श्री डेनियल जोशुआ द्वारा हुआ हैl लॉकडाउन तथा सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए इस गीत की रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग एवँ वीडियो एडिटिंग भी 'वर्क फ्रोम होम' सिस्टम से करी गई हैl जिसमें ऑडियो रिकॉर्डिंग सोनौली में, वीडियो एडिटिंग लखनऊ में और मिक्सिंग मेरठ मे अलग अलग लोगों द्वारा हुई हैl

इस जागरुकता गीत के द्वारा सभी से की गई अपील मे महराजगंज लोक सभा के सांसद श्री पंकज चौधरी, नौतनवां विधान सभा के विधायक अमन मणि त्रिपाठी, महराजगंज के जिलाधिकारी महोदय डॉ उज्जवल कुमार, पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, S. S. B उप सेना नायक जीतलाल, उप जिलाधिकारी महोदय नौतनवां जसधीर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय नौतनवां राजू कुमार साब, पूर्व अध्यक्षा नौतनवां श्रीमती नायला खान, बेथल चिल्ड्रेन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती एलिजाबेथ भगत, लाइमलाइट परिवार से राजेश बॉयड, अभिषेक जोशुआ, माइकल जोशुआ, जॉनसन जोशुआ के साथ अन्य कई मीडिया कर्मियों, मेडिकल पर्सनल, सफाई कर्मी ने वीडियो फुटेज मे अपना सहयोग देकर इस गीत के श्रोताओं एवं दर्शकों से तमाम उन नियमों का पालन करने का आग्रह किया है जो सरकार द्वारा जनहित मे जारी किए गए हैंl

1 टिप्पणी:

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.