फरेंदा एसडीएम व सीओ ने सेमरहनी प्राथमिक विद्यालय में कोरंटाइन केन्द्र पर फल व सेनिटाईजर व फेस मास्क वितरण किया
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
विकास खण्ड फरेन्दा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरहनी प्राथमिक विद्यालय पर अनेक प्रांतों से आए 44 नागरिकों को क्वारंटीन केंद्र पर शिफ्ट किया गया है जिसमें फरेन्दा प्रशासन द्वारा फल सामग्री वितरण किया गया। 3 मई /रविवार को उक्त विद्यालय पर फरेन्दा एसडीएम राजेश जायसवाल के नेतृत्व में फल सेटेनाइजर, फेस मास्क तथा लंच पैकेट 44 क्वारंटीन किए गए नागरिकों के बीच में वितरण किया गया। फरेंदा तहसीलदार नरेश चंद्र ने बताया कि प्रशासन यथासंभव अनेक प्रांतों से आए नागरिकों की मदद के लिए डोर टू डोर तैयार है। फरेन्दा सीओ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि कोविड-19 एवं वैश्विक महामारी में पुलिसकर्मी अपने दायित्व को निभाते हुए योद्धा के रूप में सक्रियता निभा रहे हैं। उन्होंने क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रत्येक नागरिकों से हालचाल जाने और जनसामान्य एवं 1 मीटर की दूरी बनाने हेतु अपील किए । इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चन्द्रशेखर चौधरी, हीरालाल यादव ,राजकुमार, विनोद ,घमालू आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Post a Comment