मुम्बई से 4 दिन पैदल और 9 दिन साइकिल से यात्रा कर बृजमनगंज पहुंचे 5 लोग - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मुम्बई से 4 दिन पैदल और 9 दिन साइकिल से यात्रा कर बृजमनगंज पहुंचे 5 लोग


बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट
====================
     पूरे देश मे लाकडाउन के बाद जहाँ बाहर रोजी रोटी के लिए कमाने गए बंशीधर गुप्ता पुत्र रामजीत गुप्ता,लालमन पुत्र पंडोहि,वीरेन्द्र यादव पुत्र श्रीरामफल यादव,दुर्गेश पुत्र संतु,बाबादीन पुत्र मोल्हू निवासी सौरहा टोला चनरैय्या के युवकों पर जब दो वक्त के रोटी की संकट आयी तो मुम्बई के कल्याण से ही पैदल यात्रा शुरू कर दिये लगभग 250 किमी की पैदल यात्रा के बाद नासिक पहुँचे अपने घरों से पैसे मंगाकर नासिक से साइकिल खरीद यात्रा शुरू किए कुल 13 दिन में लगभग 2000 किमी की यात्रा के बाद बीते कल की रात बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सौरहा टोला चनरैय्या पहुंचे जहाँ घर पहुंचने पर घर वाले खुशी से झूम उठे। बताते चले कि उक्त पांचो युवक मुम्बई के कल्याण में रहकर परिवार के भरण पोषण के लिए कार्य करते थे
लेकिन उन्हें क्या पता था कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पूरे देश मे लाक डाउन कर पूरी व्यवस्था को ध्वस्त कर देगी लेकिन जब इनके सामने लाकडाउन के बाद दो वक्त के रोटी का संकट आया तो किसी तरह घर पहुचने का प्रयास करने लगे कुछ नही सूझा तो 21 तारीख को कल्याण से ये पांचो लोग पैदल यात्रा चालू कर दिए 4 दिन के पैदल यात्रा के बाद ये नासिक पहुँचे नासिक पहुंचने के बाद ये लोग एक एक साईकिल खरीद कर यात्रा बृजमनगंज के लिए शुरू कर दिए और कुल 13 दिन की यात्रा के बाद बृजमनगंज सौरहा पहुंचे उक्त युवको ने बताया कि रास्ते मे आते समय कई जगह जांच डॉक्टरों ने किया पुलिस वालों ने पूछ ताछ भी किया और रास्ते मे भोजन भी दिया लेकिन
पूरे रास्ते डर सताता था कि कही हमलोगों को रोक कर वापस न भेज दे लेकिन पुलिस की दयालुता और उनके सहयोग मार्गदर्शन ने हमे हमारे गाँव तक पहुंचाया, गाँव पहुँचने के बाद तुरंत परिजन आये, प्रधान प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता भी पहुँचे, सूचना मिलते ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव पहुँचे और साबुन सहित राहत सामग्री बांटी और तत्काल सीएचसी बृजमनगंज इसकी सूचना दी और प्राथमिक विद्यालय सौरहा में कोरंटाइन किया गया ।स्वास्थय विभाग की टीम पहुँच कर उनकी जांच की चिकित्सकों के अनुसार ठीक पाये गये।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.