ग्राम सभा की भूमि को लेकर दो पक्षों में जमकर मार पीट दोनों पक्षों पर मारपीट का केस दर्ज
🔔 गंभीर रूप से घायल हुए रेफर
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के धुसवा कला में सोमवार को भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। ग्राम सभा की भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद होने लगा। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गया। घटना में एक पक्ष से मैनुद्दीन पुत्र नविजान 22 वर्ष, मो०उमर पुत्र मो०यूनुस 25 वर्ष, मो० इस्माइल पुत्र नविजान 27 वर्ष, सलबुनिशा पत्नी नविजान 65 वर्ष, दूसरा पक्ष शोयब अहमद पुत्र सरेजुद्दीन 21 वर्ष, कलमुद्दीन पुत्र इस्लाम 30 वर्ष, सरफुद्दीन पुत्र इस्लाम 27 वर्ष, मैनुद्दीन पुत्र समसुद्दीन 20 वर्ष, दोनो पक्षों से आठ लोग घायल हुए। दोनों तरफ से ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे चले। घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने हालात को देखते हुए। सदर महराजगंज रेफर कर दिया।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पुरंदरपुर शाह मुहम्मद का कहना है। कि एक दूसरे की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Post a Comment